Jharkhand

हाय रे लालच- महज 15 हजार रुपए के चक्कर में धरा गया क्लर्कPunjabkesari TV

23 hours ago

धनबाद में सीबीआई की टीम ने खुदिया कोलियरी से पीएफ क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.......मुगमा एरिया की खुदिया कोलियरी से पीएफ क्लर्क अरविंद कुमार राय को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए धर दबोचा गया.......खुदिया कोलियरी के इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट के स्टाफ उमेश प्रसाद सिंह ने सीबीआई से रिश्वत के डिमांड की शिकायत की थी....इस शिकायत पर सीबीआई ने क्लर्क अरविंद कुमार राय को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया.....इसके बाद पीड़ित उमेश प्रसाद सिंह ने पीएफ क्लर्क अरविंद कुमार राय को फोन किया....वहीं पीएफ क्लर्क अरविंद कुमार राय ने उमेश से कहा कि रिश्वत की रकम शीतल बाउरी को दे दो....इस फोन के बाद उमेश सिंह ने 15 हजार रुपए शीतल बाउरी को दे दिया....इस बीच सीबीआई की टीम ताक लगाकर बैठी थी......जैसे ही शीतल बाउरी, 15 हजार की रकम अरविंद कुमार राय को देने पहुंचा....वहां मौजूद सीबीआई अधिकारियों ने दोनों को रंगे हाथ धर दबोचा....सीबीआई की टीम ने कार्यालय से प्रिंटर, कागजात, चारों का मोबाइल और रजिस्टर साथ लेकर गई...