Deoghar में Nishikant Dubey का हुआ भव्य स्वागत, लगातार चौथी बार BJP ने जताया भरोसाPunjabkesari TV
10 months ago #Nishikantdubey #Godda #Deoghar #MP #BJP #LoksabhaElection2024
गोड्डा(Godda) संसदीय सीट से लगातार चौथी दफे बीजेपी(BJP) का टिकट हासिल कर दिल्ली से लौटे सासंद निशिकांत दुबे(Nishikant Dubey) का देवघर एयरपोर्ट(Deoghar Airport) पर भव्य स्वागत किया गया... हवाई अड्डे पर देवघर के तमाम बीजेपी कार्यकर्ताओ समेत... अलग अलग संगठन के लोगों ने अपने अपने तरीके से सांसद के स्वागत की तैयारी की थी.. एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही लोगों ने उन्हें फूल मलाओं से लाद दिया... जिसके सांसद ने खुली जीप मे सवार होकर नगर भृमन किया और लोगों का अभिवादन किया...