Vidhan Sabha Election 2024: बिशुनपुर में चमरा लिंडा के सामने कमजोर लग रही है बीजेपी ।। Bishunpur Lok Sabha SeatPunjabkesari TV
1 hour ago बिशुनपुर सीट झारखंड के लोहरदगा जिले में आती है.......बिशुनपुर विधानसभा सीट 1977 में अस्तित्व में आई थी और ये सीट शुरू से ही अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रही है..... इस सीट पर 1977, 1980 और 1985 के चुनावों तक कांग्रेस ने अपना दबदबा बनाए रखा था......लेकिन वक्त के साथ इस सीट पर कांग्रेस कमजोर होती गई....यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और जेएमएम में होने लगा....2005 में इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार चंद्रेश उरांव ने जीत हासिल की थी.....2009 में यहां से चमरा लिंडा ने जीत हासिल की थी.....वहीं 2014 और 2019 के चुनाव में भी जेएमएम उम्मीदवार के तौर पर चमरा लिंडा ने बिशुनपुर सीट पर जीत का सिलसिला कायम रखा.....इसलिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर चमरा लिंडा पर ही भरोसा जताया है....तो बीजेपी ने समीर उरांव की किस्मत पर दांव खेला है...