Jharkhand

बसंत ऋतु के आने की सूचना देता है कॉपरस्मिथ बार्बेट चिड़ियांPunjabkesari TV

2 hours ago

प्रकृति ने हर जीव को कुछ न कुछ खास गुण जरुर दिए हैं....चिड़ियां भी एक ऐसा जीव है जो प्रकृति में संतुलन बनाकर रखने में अहम योगदान देती है......कुछ चिड़ियां ऐसी होती हैं जो मौसम के बदलाव को भी महसूस कर लेती हैं..... कॉपरस्मिथ बार्बेट या ठठेरा चिड़ियां बसंत ऋतु के आने की सूचना दे देती है......अगर आपके कानों में लगातार पीतल के बर्तन में ठोकने की आवाज आ रही है.....तो आप ये समझ लें कि आपके आसपास ठठेरा बसंत चिड़ियां आवाज लगा रही है....