Vidhan Sabha Election 2024: बड़कागंव सीट पर अंबा प्रसाद को मिल रही है कड़ी टक्कर? ।। Barkagaon vidhan sabhaPunjabkesari TV
3 months ago बड़कागांव झारखण्ड राज्य की विधानसभा का एक निर्वाचन क्षेत्र है......हजारीबाग ज़िले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र हजारीबाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आता है......इस सीट पर तीसरे चरण में 12 दिसंबर को चुनाव होना है.......2005 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी कैंडिडेट ने जीत दर्ज की थी.....फिर 2009 और 2014 के चुनावों में कांग्रेस ने बीजेपी से यह सीट छीनकर अपने कब्जे में ले ली थी.....वहीं 2019 के चुनाव में कांग्रेस कैंडिडेट अंबा प्रसाद ने यहां से जीत हासिल की थी....अंबा प्रसाद की लोकप्रियता को देखकर उनका यहां से फिर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है....