Vidhan Sabha Election 2024:बगोदर में बिनोद कुमार सिंह का हराना है बेहद मुश्किल ।। Bagodar vidhansabha seatPunjabkesari TV
3 months ago बगोदर विधानसभा सीट गिरडीह जिले का हिस्सा है......ये सीट कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है......2005 के चुनाव में यहां से सीपीआईएम नेता विनोद कुमार सिंह ने जीत हासिल की थी....इसके अलावा 2009 के चुनाव में भी विनोद कुमार ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की थी....तो 2014 के चुनाव में यहां से बीजेपी ने सीपीआईएम के किले को यहां तोड़ दिया था........बीजेपी कैंडिडेट नागेंद्र महतो ने जीत हासिल की थी....नागेंद्र महतो ने यहां से जीत हासिल कर बीजेपी का खाता खोला दिया....वहीं 2019 के विधानसभा चुनाव में सीपीआई(एमएल)एल कैंडिडेट बिनोद कुमार सिंह ने एक बार फिर से यहां जीत हासिल की थी......इस बार भी बिनोद कुमार सिंह का दावा मजबूत लग रहा है......