'बीच मझधार में नहीं छोड़ सकते, IIT-धनबाद में ही पढ़ेगा अतुल कुमार', IIT धनबाद में ही होगा दलित छात्र का एडमिशनPunjabkesari TV
3 months ago सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने दलित समाज के मेधावी छात्र के पक्ष में फैसला सुनाया है.....सीजेआई की पीठ ने कहा कि प्रतिभाशाली युवक को अवसर से वंचित नहीं किया जा सकता है.....कोर्ट ने आईआईटी-धनबाद में फीस जमा न करने के कारण सीट गंवाने वाले मजदूर के बेटे अतुल को प्रवेश देने का आदेश दिया है.....दलित समाज से आने वाले प्रतिभाशाली छात्र अतुल कुमार के पास आईआईटी में जमा करने के लिए फीस नहीं था....इसलिए फीस जमा करने की समय सीमा चुकने के कारण आईआईटी -धनबाद में उन्हें प्रवेश नहीं मिला.......अब सुप्रीम कोर्ट ने आईआईटी धनबाद को आदेश दिया है कि अतुल कुमार को बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाए....