Jharkhand

प्रदर्शन के दौरान आपस में ही मारपीट करने लगे कांग्रेसीPunjabkesari TV

20 hours ago

धनबाद में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के दो गुटों के नेता आपस में ही भिड़ गए......प्रदर्शन के दौरान जिला कार्यकारी अध्यक्ष रसीद रजा और पार्टी के एक अन्य गुट के बीच आपस में जमकर मारपीट हो गई.....रणधीर वर्मा चौक पर कांग्रेसियों ने काफी देर तक बवाल किया....कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रणधीर वर्मा चौक को रणक्षेत्र बना दिया...... कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रसीद रजा के बेटे और भाई दूसरे पक्ष पर टूट पड़े....रसीद रजा के ग्रुप ने दूसरे गुट के कांग्रेसी कार्यकर्ता को लोहे के रॉड और पाइप से हमला कर दिया.....कार्यकारी अध्यक्ष के बेटे और भाई से बचने के लिए दूसरे गुट के कांग्रेसी नेता गांधी सेवा सदन में घुस गए.....यहां भी लोहे के रॉड लेकर कार्यकारी अध्यक्ष के लोग घुस कर हमला करने लगे....इसी दौरान घटना की कवरेज कर रहे पत्रकारों पर भी लोहे के रॉड से हमला किया गया....इस दौरान कैमरे को तोड़ दिया गया....जिसमें एक मीडिया कर्मी घायल भी हो गया......