South Africa में फंसे Jharkhand के 27 मजदूर लौटे स्वदेश, स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागतPunjabkesari TV
5 months ago #SouthAfrica #Jharkhand #Labours #Cameroon #Giridih
दक्षिण अफ्रीका(South Africa) के कैमरून(Cameroon) में फंसे 27 मजदूरों की सकुशल वतन वापसी हो गई है... स्वदेश पहुंचने के बाद मुंबई मेल से वे सभी पारसनाथ रेलवे स्टेशन(Parasnath Railway Station) में उतरे... जहां झारखंड के श्रम नियोजन सचिव मुकेश कुमार और जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ,डुमरी एसडीम मो0 परवेज आलम , डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार, सहित जिला प्रशासन के कई बडे अधिकारियों ने इन मजदूरों का माला पहनकर पारसनाथ रेलवे स्टेशन में स्वागत किया...