Himachal Pradesh

हिमाचली काला जीरा और चूली GI Act में शामिल, अब दोनों की होगी अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचानPunjabkesari TV

5 years ago

#Kinnaur #blackcumin #Crease

हिमाचल के काला जीरा और चूली के तेल को  जीआई यानी जियोग्राफिकल इंडिकेशन ऑफ गुड्स एक्ट में शामिल किया गया है। जीआई एक्ट में शामिल होने से अब दोनों चीजों की मार्केट में ज्यादा वेल्यू होगी। जिसके बाद किन्नौर के लोगों में ख़ुशी की लहर है।  हिमाचल प्रदेश विज्ञान एवं पर्यावरण परिषद ने हाल ही में काला जीरा और चूली के तेल कपो पेटेंट करवाया है। 

NEXT VIDEOS