जल शक्ति विभाग ने पुराने आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, डीसी के द्वार फरियाद लेकर पहुंचेPunjabkesari TV
2 months ago जल शक्ति विभाग मंडल नादौन में पिछले पन्द्रह सालों से आउटसोर्स पर सेवाएं रहे पचास के करीब कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। जिसके चलते आज गुरूवार को तीन बजे एक दर्जन कर्मचारियों ने डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा और मांग की है कि जल्द नौकरी पर रखा जाए। डीसी हमीरपुर से मिलने आए हुए प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि पिछले कई सालों से जलशक्ति विभाग में आपरेटर, बेलदार और चौकीदार के पदों पर सेवाएं दे रहे थे लेकिन अचानक ही नादौन मंडल में काम कर रहे सभी कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।