नादौन के गांव आदर्श नगर के जवान का असम में निधन... परिवार में छाया मातमPunjabkesari TV
1 month ago जिला हमीरपुर के उपमंडल नादौन की ग्राम पंचायत पुतड़ियाल के तहत आने वाले आदर्शनगर गांव के सेना के जवान की असम में मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सेना के माध्यम से पार्थिव शरीर को शनिवार रात को पहुंचाया जा रहा है और रविवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।