सरकार की स्कीमें होने के बावजूद कच्चे टूटे-फूटे मकान में रहने को मजबूर बुजुर्ग विधवा, शासन-प्रशासन से मदद की गुहारPunjabkesari TV
2 hours ago
नूरपुर की पंचायत हड़ल की बुजुर्ग विधवा ने सरकार व प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
गरीब महिला सरकार की स्कीमें होने के बावजूद भी कच्चे टूटे-फूटे मकान में रहने को मजबूर
बुजुर्ग विधवा महिला खेतों में मेहनत मजदूरी करके कर रही अपना गुजारा
2012 को मकान के लिए आया पैसा आधे से भी ज्यादा पड़ा हुआ है पंचायत के पास
विकास खंड अधिकारी नूरपुर ने मामले की शुरु की जांच
कहा- जल्द ही बुजुर्ग विधवा महिला को जो सुविधाएं इन्हें मिलनी चाहिए, दी जाएंगी