डयोड गांव में फिर से धंसने लगी जमीन, दोबारा बन गया विशालकाय गड्ढा, दहशत में लोगPunjabkesari TV
4 hours ago डयोड गांव में फिर से धंसने लगी जमीन, फिर से बन गया विशालकाय गड्ढा
सितंबर 2024 में भी यहां पर धंसी थी जमीन, उस वक्त भी बना था विशालकाय गड्ढा
10 दिन लगे थे कंपनी को उस गड्ढे को भरने में, अब फिर से उसी स्थान पर धंसी जमीन
लोगों का कहना- गांव के नीचे बन रही टनल के कारण धंस रही है जमीन
अब अस्थायी समाधान नहीं, जमीन के बदले जमीन दे फोरलेन बनाने वाली कंपनी
शापुरजी पलौनजी कंपनी के टीम लीडर आदर्श पन्होत्रा का कहना
गांव में धंस रही जमीन का टनल निर्माण से कोई लेना देना नहीं