Haryana

बिना नाम लिए Shamsher Gogi ने हुड्डा पर कसा तंज, बोले- पार्टी किसी व्यक्ति विशेष की नहीं हैPunjabkesari TV

2 years ago

करनाल के असंध से कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी का ब्यान, आदमपुर चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में चुनाव हारने की खलबली है, पार्टी में रहकर पार्टी को मर्यादा में नहीं चलाया जा रहा खलबली उस बात की है, क्या पार्टी किसी व्यक्ति विशेष की है, कांग्रेस पार्टी- पार्टी की तरह ही चलनी चाहिए , जो नेता ब्यान बाजी कर रहे हैं, उन्हें चुनाव से पहले सब नेताओं को मिलकर बात करनी चाहिए थी ताकि चुनाव कैसे जीतना है। कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा , उदयभान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष है,  उन्हें एक तरफा नही चलना चाहिए। अध्यक्ष को अध्यक्ष की तरह से काम करना चाहिए। सबको  साथ लेकर चलाना चाहिए, पार्टी कोई भी नेता बड़ा छोटा नही है।