Haryana

कौन है ये बुजुर्ग धावक जिसने Retirement की उम्र में लगा दी मेडलों की भरमार ?Punjabkesari TV

10 months ago

आमतौर पर 60 वर्ष को रिटायरमेंट एज माना जाता है... उम्र के इस पड़ाव पर पहुंचने के बाद व्यक्ति भागदौड़ करने की बजाय आराम और सुकुन खोजता है...आने वाली पीढ़ी से अपने अनुभव साझा कर उन्हें बेहतर कल के लिए तैयार करता है...लेकिन आज हम आपको ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी उम्र 70 साल के पार हो चुकी है लेकिन उनके अंदर का जज्बा किसी यंग एथलीट से कम नहीं है...