Ambala में Varun Mullana का प्रचार और तेज, BJP पर साधा निशाना, Congress के पक्ष में की वोट की अपीलPunjabkesari TV
7 months ago मई के पहले सप्ताह में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे अंबाला लोकसभा क्षेत्र का सियासी पारा भी चढ़ने लगा है...प्रत्याशी छोटी-छोटी जनसभाएं और बैठकें करके मतदाताओं को अपने और पार्टी के एजेंडे समझा रहे हैं...इसी कड़ी में अंबाला लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी वरुण मुलाना ने भी चुनाव प्रचार तेज कर दिया है..