Haryana

अवैध Pistol और Bullet Proof Jacket के साथ बड़ी वारदात को अंजाम देने में था बदमाश,पुलिस ने धर दबोंचाPunjabkesari TV

1 year ago

बदमाशों को धर दबोचने में पुलिस हर संभव प्रयास करती है..तभी बड़े बड़े मामलों में सफलता भी हासिल कर लेती है..ऐसे ही एक बड़ी कामयाबी गन्नौर थाना पुलिस के हाथ लगी है... आपकी स्क्रीन पर दिखने वाला यह बदमाश अभय है जो गन्नौर के अटायल गांव का रहने वाला है..बदमाश हत्या के प्रयास जैसी वारदातों को अंजाम दे चुका है...