अंबाला में सरपंचों को मिला कांग्रेस का समर्थन, BDPO ऑफिस में ताला लगाने में रहे नाकामPunjabkesari TV
1 year ago पंचायतों में ई-टेंडरिंग को लेकर धरना दे रहे सरपंचों को आज कांग्रेस का साथ मिल गया......सरपंचों के इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए कांग्रेस नेता जगदीप सिंह धरने पर पहुंचे, जिन्होंने ई-टेंडरिंग का विरोध करते हुए सरपंचों का खुलकर समर्थन किया.......हालांकि, इस दौरान सरपंचों द्वारा BDPO कार्यालय में ताला लगाने की कोशिश जरूर नाकाम रही, लेकिन सरपंचों ने सरकार और प्रशासन को कड़ी चेतावनी जरूर दी है......इस मौके पर कांग्रेस नेता जगदीप सिंह ने कहा कि जब पंचायतों में सरपंचों की जरूरत ही नहीं रही, तो BDPO दफ्तर किस काम का है......