Haryana

E-tendering और Right to Recall के विरोध में JJP MLA रामकुमार गौतम के घर के बाहर सरपंचों ने दिया धरनाPunjabkesari TV

1 year ago

ई-टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल का विरोध कर रहे सरपंचों ने अपनी अगली रणनीति उजागर कर दी है, जिसके तहत अब सरपंचों ने विधायकों के आवास के बाहर धरना देना शुरू कर दिया है, प्रदर्शन कर रहे सरपंचों की मांग है कि विधायक विधानसभा में उनका मुद्दा उठाएं, यही वजह है कि सरपंचों ने विधायकों के निवास पर अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत कर दी है, इसी क्रम में नारनौंद में जननायक जनता पार्टी के विधायक रामकुमार गौतम के आवास के बाहर सरपंच धरने पर बैठ गए हैं। इस दौरान सरपंचों ने पंचायती राज मंत्री देवेंद्र बबली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।