Rewari Fast Track Court ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला,2 दुष्कर्मियों को दी 20-20 साल की कैदPunjabkesari TV
1 year ago कहते है भगवान के घर में देर है मगर अंधेर नहीं..ये मशहूर लाइन अदालत के फैसलों पर बिलकुल फिट बैठती है..रेवाड़ी फास्ट ट्रैक कोर्ट के एडीजे लोकेश गुप्ता ने गुरुवार को अलग-अलग केसों में दोषी ठहराए गए दो आरोपियों को 20-20 साल कैद की सजा सुनाई है. इसी तरह के फैसला सुनने के बाद पीड़ित परिवारों के चेहरे पर रौनक आ गई.