आखिरकार एक मंच पर आए Ranjit Chautala और Captain Abhimanyu, क्या अब हो पाएगा हिसार फतह ?Punjabkesari TV
7 months ago हरियाणा के इतिहास में पहली बार अपने बलबूते सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने वाली बीजेपी के सामने इस बार भी वही परिणाम दोहराने की बड़ी चुनौती है.....बीते दो माह से पार्टी का धुंआधार कैंपेन जारी है...सोमवार को हिसार लोकसभा के नारनौंद हलके में विजय संकल्प रैली आयोजित की गई..