Haryana

दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर Ranjit Chautala का पलटवार, कांग्रेस शासन में विधायकों की होती थी सौदेबाजीPunjabkesari TV

4 years ago

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 17 फरवरी से शुरू होने जा रहा है...बजट सत्र को लेकर सियासी सुगबुहाट तेज हो गई है...आज सिरसा में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने बजट पर चर्चा करने के लिए बुलाए गए प्री-बजट सत्र को लेकर की गई मुख्यमंत्री की पहल की सराहना की..साथ ही उन्होंने कहा कि इस चर्चा में विधायक अपना-अपना सुझाव रख सकेंगे और बजट सत्र लंबा होने से विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाने का मौका मिलेगा..वहीं रणजीत सिंह ने कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा द्वारा निर्दलीयों को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो निर्दलीयों की बैसाखी पर चल रही सरकार गिरने का दावा कर रहे हैं, उनके शासन में निर्दलीयों को पैसों से खरीदा जाता था...और कांग्रेस की सोच है कि केवल निर्दलीयों को पैसे से ही काबू किया जा सकता है..