Haryana

Nuh Violence : अब नूंह के बाजारों में दिखेगी चहल पहल,दी गई Curfew में ढीलPunjabkesari TV

1 year ago

1 हफ्ते पहले आज ही के दिन हरियाणा का मेवात सांप्रदायिक हिंसा की चिंगारियां में जल रहा था...हिंसा ने कई जिले अपनी चपेट में  लिए..सात लोगों की मौत हो गई..अब तक नूंह में 56 एफआईआर , 156 लोग गिरफ्तार और 88 लोग घायल होने की पुष्टि हुई है..फ़िलहाल  पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी से यहां शांति कायम है और लोगों की ज़िन्दगी पटरियां पर लौटने लगी है..डीसी और एसपी ने भी शहर के बाजारों का दौरा कर लोगो को शांति और अमन बनाने की अपील की है..