कुख्यात अपराधी से किसान नेता बने Sonu Malpuria की पत्नी लड़ेंगी जिला परिषद चुनावPunjabkesari TV
2 years ago कुख्यात अपराधी से किसान नेता बने सोनू मालपुरिया इस बार अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतार चुके हैं, जी हां, पानीपत नगर परिषद के वार्ड नंबर नौ से सोनू मालपुरिया की पत्नी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, जिसके लिए समालखा के बिहोली रोड पर मौजूद शीतला माता मंदिर के प्रांगण में हजारों समर्थकों के साथ सोनू मालपुरिया ने पहले हवन यज्ञ किया और फिर पत्नी सुनीता के सात नामांकन भरने के लिए विशाल काफिले के साथ रवाना हो गए, जिसके बाद उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन सौंप दिया।