Haryana

Narnaul का बेटा हुआ Jammu Kashmir में शहीद, अंतिम दर्शन करने उमड़ा जनसैलाबPunjabkesari TV

1 year ago

रोते बिलखते चेहरे अपने अंदर के जज्बातों को बाहर निकाल रहे है,कह रहे है हमारा शहीद भाई-बेटा अमर रहे..तस्वीरें हरियाणा के नारनौल की है जहां जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात हवलदार मानसिंह हृदय गति रुकने से पंचतत्व में विलीन हो गए...देश के नाम उन्होंने ड्यूटी में रहते हुए शहादत दे दी...वीरवार को जब उनका पार्थिव शरीर नारनौल स्थित उनके पैतृक गांव गावड़ी जाट में लाया गया तो सभी ने नम आंखो से शहीद को अंतिम विदाई दी.बड़े बेटे मनदीप और छोटे मनीष द्वारा अपने पिता को मुखाग्नि दी गई...
वही जानकारी देते हुए एएसआई परमवीर ने बताया कि शहीद हवलदार मान सिंह ड्राइवर के पद पर कार्यरत थे और हृदय गति रुकने के कारण उन्होंने शहादत प्राप्त कर ली..
 

NEXT VIDEOS