‘नायब सरकार ने मूल भावनाओं पर किया आघात’…Eid-ul-Fitr की छुट्टी रद्द होने पर भड़के MLA Aftab AhmedPunjabkesari TV
2 days ago हरियाणा में ईद-उल-फितर के गजटेड हॉलिडे को रद्द करने पर कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने नायब सरकार के फैसले की कड़ी निंदा की..उन्होंने कहा कि हमारा एक ही त्योहार होता है, जो पूरे हिंदुस्तान में मनाया जाता है, इसे भी रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे में तब्दील कर दिया गया...हमें इस बात का बड़ा दुख है...इस दिन तो बैंक भी काम नहीं करते हैं...भाजपा ने मुस्लिमों के प्रति अपना रवैया दिखाया है और हमारी भावनाओं को आहत किया है..