Haryana

शरारती तत्वों ने चंद घंटों में तोड़ा सड़क का शिलान्यास पत्थर, मार्केटिंग बोर्ड के SDO ने की शिकायतPunjabkesari TV

1 year ago

कैथल जिले के कलायत के पिंजूपुरा गांव में राज्य मंत्री कमलेश ढांडा और सांसद नायब सैनी द्वारा किए गए शिलान्यास पत्थर को शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है...बता दें कि कल ही पिंजूपुरा गांव से मटौर तक 2 करोड़ 83 लाख की लागत से बनाई जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया था...शिलान्यास पत्थर तोड़ने की सूचना मिलते ही DSP सज्जन कुमार ने पुलिसकर्मियों सहित मौके पर जाकर निरीक्षण किया और पत्थर तोड़ने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की बात कही....