Haryana

कफ सिरप से मौतों पर हरियाणा में हड़कंप, ड्रग कंट्रोल विभाग की छापेमारी जारीPunjabkesari TV

2 years ago

गाम्बिया में भारतीय कंपनी के कफ सिरप के प्रयोग से 66 बच्चों की मौत के बाद प्रदेश का ड्रग विभाग अलर्ट पर है...;ड्रग कंट्रोलर की टीम ने गुरुग्राम और रोहतक में दवाओं के होलसेलर और रिटेलरों से संबंधित कफ सिरप की उपलब्धता के बारे में पूछताछ कर छापेमारी की...जिसके बाद मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया...ड्रग कंट्रोलर ने सभी कैमिस्ट को हिदायत दी है कि वो प्रतिबंधित कफ सिरप को न बेचें...अगर कोई बेचता पाया गया या किसी के पास ये मिला तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी...