Haryana

Narwana के खरल गांव की गलियां बनी तालाब, प्रशासन बेखबर...महामारी फैलने का खतराPunjabkesari TV

4 years ago

खट्टर सरकार हरियाणा में कोरोना को भले ही महामारी घोषित कर दिया हो.......मगर इस जानलेवा बीमारी को लेकर सरकार और प्रशासन कितना मुस्तैद है, ये तस्वीरें देखकर खुद ही अंदाजा लगा लीजिए.......जी हां, ये तस्वीरें नरवाना के खरल गांव की है.......जहां पानी की निकासी ना होने के कारण गलियां तालाब में तब्दील हो गई हैं.......यहां से वाहन निकलना तो दूस की बात, आसानी से कोई पैदल भी नहीं निकल पा रहा.......ग्रामीणों ने कई बार सरपंच, विधायक व स्थानीय प्रशासन के जरिए समस्या के समाधान की गुहार लगाई, लेकिन जब किसी के कानों पर जूं नहीं रेंगी, तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की........

NEXT VIDEOS