JJP नेता Ravinder Saini के हत्याकांड का मामला गरमाया, व्यापारियों ने हांसी बंद की दी कॉलPunjabkesari TV
6 months ago हांसी में हुए हीरो शोरूम मालिक और जजपा नेता के जघनय हत्याकांड के बाद पुलिस पर दबाव बनाने के लिए परिजन सड़क पर उतर आए है.. मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है..
बदमाशों का 12 घंटे बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है... चार बाइक सवार बदमाशों को लेकर कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है...यहीं कारण है कि परिजनों ने मृतक रविंद्र सैनी का शव ही लेने से मना कर दिया है.. हांसी के व्यापारियों में खासा रोष है.. गुरुवार सुबह व्यापारी संगठन नागरिक अस्पताल में इकट्ठा हुए जहां उन्होंने रणनीति बनाकर ये फैसला किया है कि हिसार जिले में लगातार गुंडागर्दी बढ़ रही है.. अगर 12 जुलाई की सुबह तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरा हांसी बाजार बन्द रहेगा... साथ ही उनकी ये मांग है कि परिजनों को तुरंत प्रभाव से एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की मांग की है.,..