गुड़गांव- माहिरा होम्स निवेशकों ने बिल्डर के घर घुसने की तैयारीPunjabkesari TV
2 years ago बिल्डर की मनमानी से परेशान होकर माहिरा होम्स के निवेशकों ने अब बिल्डर के घर में घुसने की तैयारी कर ली है। एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के आदेशों के बावजूद भी बिल्डर द्वारा अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा नहीं किया जा रहा है। निवेशकों का कहना है कि बिल्डर हमेशा कोई न कोई बहाना बनाकर उन्हें परेशान करने में लगा हुआ है। ऐसे में उन्होंने शुक्रवार को सीनियर टाउन प्लानर के कार्यालय का रुख कर लिया और बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने एसटीसी से आग्रह किया कि उनके प्रोजेक्ट को पूरा कराकर उन्हें फ्लैट दिलाए जाएं।