Haryana

Under-20 Wrestling Championship में Gold Medal जीत कर आई सविता का भव्य स्वागतPunjabkesari TV

1 year ago

हाल ही में जॉर्डन में आयोजित हुई कुश्ती की अंडर 20 वर्ल्ड  चैंपियनशिप में रोहतक की सविता ने गोल्ड मेडल जीता है जिसका खेल स्टेडियम पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया..इस से पहले सविता 3 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुकी है..सविता ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच मनदीप सैनी और अपने परिजनों को दिया है..

NEXT VIDEOS