USA में बैठा गैंगस्टर रच रहा था बड़ी साजिश, पुलिस ने हथियार सहित गुर्गे को किया गिरफ्तारPunjabkesari TV
1 year ago करनाल में CIA-वन की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है...जिसमें टीम ने करनाल के सेक्टर-4 निवासी वीर को गिरफ्तार किया है....जिससे भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए हैं...जोकि USA में बैठे अपने गैंगस्टर साथी के इशारे पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था..