Haryana

एक देश से दूसरे देश..एक Agent से दूसरे Agent बिकते गए भारत के नौजवान, ऐसे हुई वतन वापसीPunjabkesari TV

1 year ago

सीमा हैदर की कहानी आज भारत-पाकिस्तान समेत विदेशों तक खूब प्रचलित हुई है...आए दिन नए नए मुद्दों को लेकर सीमा सचिन की प्रेम कहानी मीडिया में चर्चा का विषय बनी रहती है...मूल रूप से पाकिस्तान की रहने वाली सीमा बिना वीजा के भारत में दाखिल हुई थी..लेकिन सीमा सिर्फ अकेली नहीं थी जो किसी चोर रास्ते से किसी और देश में दाखिल हुई बल्कि भारत के कई नौजवान डोंकी के रास्ते विदेशों में दाखिल होने की कोशिश करते है.. ये कानूनी रूप से विदेश जाने की कोशिश तो करते ही रहते हैं, लेकिन इसमें सफल न होने की स्थिति में गैर-कानूनी ढंग से भी विदेश जाने का जोखिम उठाने से नहीं चूकते..और ऐसा ही किया है करनाल के रहने वाले राहुल ने..जिसे वर्क वीजा पर इटली जाना चाहता था लेकिन उसे सभी की तरह वो रास्ता दिखाया गया जो गैर क़ानूनी था..

NEXT VIDEOS