ATM में रुपए डालने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी, पुलिस ने गिरफ्तार किए चार बदमाशPunjabkesari TV
1 year ago करनाल में कुछ दिन पहले ATM में कैश लोडिंग के दौरान लाखों रुपये की गड़बड़ी हो गई थी..अब गड़बड़ी करने वालों में सबसे पहला नाम कैश लोडिंग करने वाले कर्मचारियों का सामने आया..वहीं ऑडिट टीम ने 33 में से महज पांच ATM की ऑडिट की और पांच ATM में 86 लाख रुपए कम पाए...लाखों रुपये के गड़बड़ घोटाले में जो बात निकलकर सामने आई तो ऑडिट टीम के भी होश उड़ गए..