5 दिन से गायब था सोनीपत का पूर्व सैनिक, अब उसी की दुकान पर Deep Freezer में मिला शवPunjabkesari TV
9 months ago गौर से देखिए यही है वो डीप फ्रिजर जिसमे आपको ठंडी पानी की बोतलें, कोल्ड ड्रिंक मिलती है और कई दफा तो आइस क्रीम भी मिलती है लेकिन आज इस दुकान में रखे डीप फ्रिजर को जब खोला गया तो इसमें कोई पानी की बोतलें नहीं थी बल्कि एक व्यक्ति की लाश थी..