Raju Punjabi की आखिरी झलक पाने के लिए अस्पताल पहुंच रहे प्रशंसक..भारी भीड़ मौजूदPunjabkesari TV
1 year ago तू चीज लाजवाब देसी- देसी और सॉलिड बॉडी जैसे चर्चित गानों के गायक 40 वर्षीय राजू पंजाबी का बीती मंगलवार रात देहांत हो गया..वह हिसार के निजी अस्पताल में पिछले 10 दिनों से भर्ती चल रहे थे जहां उनका उपचार चल रहा था.. बताया जा रहा था कि वे पीलिया से ग्रसित थे..मौत की खबर सुन अब उनके फैंस और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए हैं..बताया जा रहा है कि उनकी अंतिम विदाई उनके पैतृक गांव रावतसर खेड़ा से ही होगी..