Haryana

Deputy Speaker ने गणतंत्र दिवस पर ई-रिक्शा महिला चालकों को किया सम्मानितPunjabkesari TV

5 years ago

रोहतक में बीते दिन 71वें गणतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम बेहद ही खास रहा है..जहां पर ई-रिक्शा महिला चालक कार्यक्रम के पंडाल में पहुंची..और उन्हें सम्मानित किया गया...इस अवसर पर 11 ई-रिक्शा महिला चालकों को विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने सम्मानित किया...गंगवा ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा महिलाओं द्वारा ई-रिक्शा चलाकर एक अच्छी पहल हो रही है..और इससे शहर प्रदूषण रहित तो होगा ही..साथ ही महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा...उन्होंने कहा अब प्रदेश की बेटियां हर क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं.. और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की धरती से ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का अभियान चलाया था...

NEXT VIDEOS