Daan Singh ने चुनाव-प्रचार में झोंकी ताकत, केंद्रीय मंत्री Rao Inderjit पर कसा तंजPunjabkesari TV
7 months ago भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह इन दिनों धुंआधार कैंपेन में लगे हुए हैं...पहली बार लोकसभा के रण में उतरे सिंह महेंद्रगढ़ सीट से विधायक भी हैं...उनका मुकाबला दो बार के भाजपा सांसद और जाट नेता चौधरी धर्मबीर सिंह से होने जा रहा है...ऐसे में उनकी हैट्रिक रोकने के लिए दान सिंह चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंके हुए हैं....