AICC कोऑर्डिनेटर के सामने कांग्रेसियों में हुई बहस, हुड्डा और किरण गुट ने एक दूसरे को दिखाया नीचाPunjabkesari TV
1 year ago कांग्रेस आलाकमान हरियाणा में संगठन और गुटबाजी को खत्म करने में लगा हुआ है, मगर पार्टी के ही स्थानीय कार्यकर्ता बड़े नेताओं के सामने पार्टी की फजीहत करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे..अब चरखी दादरी में ही देख लीजिए मंडल और सेक्टर गठन को लेकर दादरी पहुंचे AICC कोऑर्डिनेटर और भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के प्रभारी हंसमुख चौधरी के सामने कांग्रेसियों में जमकर बहस हो गई...