गोरक्षक Sonu Sarpanch के घर पहुंचे CM Saini, परिवार को दी सांत्वना, अधिकारियों को दिए निर्देशPunjabkesari TV
4 months ago दक्षिण हरियाणा में गौ-तस्करों के खिलाफ आक्रमक अभियान चलाने वाले हिंदूवादी नेता देवेंद्र सोनू उर्फ सोनू सरपंच की मौत के बाद से हिंदू संगठन भड़के हुए हैं...शनिवार को हिंदू संगठनों की ओर से रेवाड़ी में महापंचायत की गई और सरकार को अल्टीमेटम दिया गया...इन सबके बीच रविवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जब रेवाड़ी पहुंचे तो उन्होंने फिदेड़ी गांव स्थित सोनू सरपंच के घर का दौरा भी किया...