Haryana

प्रदर्शन कर रहे सरपंचों पर बरसे CM, बोले- पैसा खर्च करके आए हो तो E-tendering में क्या दिक्कत हैPunjabkesari TV

2 years ago

वैसे बात में दम है, की अगर सरपंच सही हैं तो भला ई-टेंडरिंग से विकास कराने का विरोध क्यों हैं, सरपंच चाहें तो अपनी पसंद के ठेकेदार से काम ई-टेंडरिंग के जरिए भी करा सकते हैं, मगर इससे पाई-पाई का हिसाब सबके सामने होगा, मतलब साफ है कि कोई भी घपला होने की गुंजाइश ही नहीं है, मौका था नरवाना के मेला ग्राउंड में संत गुरु रविदास की जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का, जहां सीएम मनोहर लाल का विरोध करने सुबह ही सरपंच निकले तो थे मगर पुलिस प्रशासन ने उन्हें पहले ही बसों में भरकर कैथल और हिसार भेज दिया, मगर सीएम के कान तक तो खबर पहुंचनी ही थी, जिसका असर सीएम के संबोधन में साफ तौर पर दिखाई दिया, सीएम मनोहर लाल ने ई-टेंडरिंग का विरोध कर रहे सरपंचों पर जमकर हमला बोला और कहा कि अगर 31 मार्च तक विकास के लिए जारी पैसा खर्च नहीं किया तो वो पैसा उन सरपंचों को दे दिया जाएगा जो विकास कार्य में जुटे हैं।