रोजगार के लिए चौकीदार बनने से भी होनहार लड़कियों ने नहीं किया गुरेज, HKRN का ये कैसा न्यायPunjabkesari TV
6 months ago पढ़ाई लिखाई इंसान को ऊपर तक लेकर जाती है..एक पढ़ा लिखा इंसान सरकारी दफ्तर में पेपर क्लीयर करने के बाद अधिकारी बनता है..लेकिन अब इसे किस्मत का खेल कहें या रोजगार की किल्लत..यमुनानगर जिला खेल अधिकारी के यहां कौशल रोजगार निगम से चार युवतियों की पोस्टिंग हुई है और वो भी बतौर चौकीदार. हैरानी की बात ये है कि ये तमाम युवतियां हाइली क्वालीफाईड हैं..