Haryana

BJP MP Sunita Duggal का बयान- Bhavya Bishnoi को टिकट देना परिवारवाद नहीं हैPunjabkesari TV

2 years ago

सिरसा से भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल का मानना है की भजनलाल के बाद कुलदीप बिश्नोई, और उनकी पत्नी और अब उनके बेटे भव्य बिश्नोई को आदमपुर से टिकट मिलना परिवारवाद नहीं है, परिवारवाद तो वो है जो हुड्डा करते हैं। सुनीता दुग्गल की माने तो हुड्डा ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया है और भव्य को टिकट मिलना इसे परिवारवाद नहीं कह सकते। सुनीता दुग्गल का कहना है की आदमपुर उपचुनाव और पंचायत चुनावों में भाजपा मजबूती से लड़ेगी, और आदमपुर में भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ही जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि आदमपुर हलके में कुलदीप बिश्नोई का अपना एक विशेष रुतबा है इसके साथ ही भाजपा का साथ कुलदीप बिश्नोई के साथ होने से भव्य बिश्नोई को और मजबूती मिलेगी।

NEXT VIDEOS