Ambala में Bike Thief Gang का पर्दाफाश, सरगना समेत पांच गिरफ्तार, आरोपियों में 4 नाबालिग शामिलPunjabkesari TV
11 months ago हरियाणा के अंबाला और आसपास के इलाकों के लिए सिरदर्द बने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का CIA वन की टीम ने खुलासा किया है...पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को काबू कर उनसे 15 मोटरसाइकिल बरामद की है...पकड़े गए गिरोह के 5 सदस्यों में से 4 आरोपी नाबालिग हैं..