Telangana के CM बनने से पहले Revanth reddy पहुंचे Deepender Hooda से मिलने, कायम की दोस्ती की मिसालPunjabkesari TV
1 year ago दोस्त की दोस्ती का पता या तो मुश्किल वक्त में पता चलता है..या फिर गुड टाइम में..अब तेलंगाना के होने वाले मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी को ही देख लीजिए..तेलंगाना की सत्ता संभालने से पहले रेवंथ रेड्डी अपने दोस्त दीपेंद्र हुड्डा को नहीं भूले..और शपथ ग्रहण समारोह से ठीक एक दिन पहले वे दिल्ली स्थित दीपेंद्र हुड्डा के आवास पर पहुंचे..अब दीपेंद्र और रेवंथ रेड्डी की गहरी दोस्ती का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि कहां तो रेवंथ रेड्डी से मिलने वालों का तांता लगा हुआ है..