Haryana

JNU की दीवारों पर लिखे गए ब्राह्मण-बनिया विरोधी नारे, Vij बोले- ये भारत तोड़ो अभियान की साजिशPunjabkesari TV

2 years ago

जेएनयू की दीवारों पर ब्राह्मण और बनिया समाज के खिलाफ लिखे गए आपत्तिजनक नारों को लेकर राजनीति गर्म हो गई है......हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज इस पूरे मामले को गंभीरता से लेने की बात कह रहे हैं, और उनका दावा है कि ये नारे यकीनन किसी साजिश का हिस्सा है......दरअसल, जेएनयू की दीवारों पर लिखा है कि ब्राह्मण भारत छोड़ो, वहां खून बहेगा, ब्राह्मण बनिया हम आ रहे हैं, हम बदला लेंगे...

NEXT VIDEOS