Farmers Tractor march in haryanaPunjabkesari TV
10 months ago कैलेंडर में तारीख बदल रही है लेकिन पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर जमे किसानों के इरादे नहीं बदल रहे. आज किसान आंदोलन 2.O का पांचवां दिन है. अब रविवार को एक बार फिर किसानों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच चौथे दौर की वार्ता होगी. जिसमें सरकार को उम्मीद है कि संवाद से समाधान जरूर निकलेगा..लेकिन इससे पहले किसान भी अपना दम दिखाने से पीछे नहीं हट रहे.. पहले पंजाब में रेल रोकी गई..फिर टोल फ्री किए गए..पंजाब के किसानों के जोश को देखकर हरियाणा के किसान प्रदर्शनकारी भी कहां पीछे रहने वाले थे..आज उन्होंने भी ट्रैक्टर मार्च की ठानी और निकल पड़े अपने ट्रैक्टरों को लेकर सड़कों पर..