पिता के बाद अब बेटा बना नौसेना का हिस्सा, Sub-Lieutenant बनकर लौटा तो हुआ जोरदार स्वागतPunjabkesari TV
1 year ago पहले पिता और अब बेटे में नौसेना में जा कर गांव, प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है.... जी हां सोनीपत के गांव सांदल कलां के लाल ने नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनकर अपने पिता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया ... अरुण कुमार के पिता भी भारतीय नौसेना में एमसीपीओ के पद पर कार्यरत हैं...